बंद करे

जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न

संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशन एवं कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 12 से 16 जनवरी 2025 के मध्य नई दिल्ली में 28वॉ राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र खेल और युवा कल्याण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के आपसी समन्वय से जिला स्तरीय युवा उत्सव का कार्यक्रम रविवार को पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस धार के ऑडिटोरियम हॉल धार में 7 विधाये विज्ञान मेला एकल, विज्ञान मेला समूह, कविता लेखन, चित्रकला, मोबाईल फोटोग्रॉफी एण्ड वर्कशाप, भाषण प्रतियोगिता, लोकनृत्य समूह मे आयोजित किया गया। जिसमें सर्वश्रेंष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव मे निर्णायकों के रूप मे डॉ रमेशचन्द्र घावरी, डॉ सागर सेन, डॉ रविशंकर शुक्ल, डॉ साधना चौहान, डॉ देशराज वशिष्ट, रविन्द्र डोडवे, वृषाली देशमुख, नवनीत लोकरे, रविन्द्र कुमार गढ़वाल आदि निर्णायकगणों के द्वारा प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश उमेश सोनी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का विस्तृत विवरण राजेश शाक्य जिला खेल अधिकारी, तारा पारगी, जिला युवा अधिकारी द्वारा दिया गया तथा आभार डॉ. के.एस. चौहान, जिला संगठक एनएसएस द्वारा माना।

"> ');