बंद करे

जिले की जनपदों में अल्प विराम परिचय कार्यशालाओं का आयोजन 6 जनवरी से

शासन द्वारा प्रदेश के शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके दैनंदनीय कार्यों में सकारात्मकता का भाव बढ़ाने की दृष्टि से प्रदेश के समस्त विकासखण्डों में विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय अल्प विराम परिचय कार्यशालाओं का आयोजन किये जाने के निर्देश जारी किए है। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने जिले के समस्त जनपद पंचायत सीईओ को जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों पर शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए एक-एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशालाऐं के आयोजन के निर्देष दिए है। संबंधित जनपद पंचायतों में आयोजित होने वाली कार्यशाला हेतु जनपद पंचायत निसरपुर 6 जनवरी को, डही में 7 जनवरी को, कुक्षी में 8 जनवरी को, बाग में 9 जनवरी को, गंधवानी में 10 जनवरी को, नालछा में 11 जनवरी को, धरमपुरी में 13 जनवरी को, उमरबन में 14 जनवरी को, मनावर में 15 जनवरी को, सरदारपुर में 20 जनवरी को, बदनावर में 21 जनवरी को, तिरला में 22 जनवरी को तथा जनपद पंचायत धार में 23 जनवरी को कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी। यह कार्यशालाएं प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। श्री चौधरी ने संबंधित विकासखण्डों के जनपद सीईओ को एक-एक हाल (जिसमें प्रोजेक्टर, पर्दा, साउन्ड सिस्टम एवं कम से कम 70 से 80 महिलाओं व पुरुषों हेतु स्वच्छ शौचालय आदि सहित बैठक व्यवस्था उपलब्ध हो) में उक्त कार्यशाला का आयोजन करना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने-अपने संबंधित जनपद क्षेत्र के विभिन्न विभागों (यथा महिला एवं बालविकास, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व आदि) के 60-60 शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी निर्धारित तिथि समय एवं स्थान पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। कार्यकमों की समाप्ति उपरान्त धार जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यक्रम के संक्षिप्त विवरण प्रतिवेदन जिला पंचायत को भेजना सुनिश्चित करें। उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी 3 जनवरी तक आनदं विभाग धार को भेजना सुनिश्चित करें।

"> ');