जिले की समस्त सात विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम प्रकाशित निर्वाचन नामावली का मूल्य निर्धारित
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि जिले की समस्त सात विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम प्रकाशित निर्वाचन नामावली का मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसमें जिले की सात विधानसभा क्षेत्र के कुल 1879 मतदान केदो की 2 लाख 27 हजार 6 87 रुपए मूल्य निर्धारित किया गया है। इनमें विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के 273 मतदान केन्द्र की नामावली के एक पृष्ठ एक तरफ के लिये 5 रुपए तथा एक पन्ना पर दोनो तरफ के लिये 7 रुपए प्रति पृष्ठ के मान से 31 हजार 371 रुपए, गंधवानी के 280 मतदान केंद्र की 34 हजार 173 रुपए, कुक्षी के 273 मतदान केंद्र की 34 हजार 589 रुपए, मनावर के 261 मतदान केंद्र की 33 हजार 267 रुपए, धरमपुरी के 244 मतदान केंद्र की 30 हजार 22 रुपए, धार के 300 मतदान केंद्र की 34 हजार 113 रुपए तथा विधानसभा क्षेत्र-बदनावर के मतदान केन्द्र की नामावली के एक पृष्ठ एक तरफ के लिये 5 रुपए तथा एक पन्ना पर दोनो तरफ के लिये 7 रुपए प्रति पृष्ठ के मान से 248 मतदान केंद्र की 30 हजार 152 रुपए निर्धारित की गई है।
आयोग के निर्देशानुसार नामावली मेन्युअल 2016 के अनुसार विधानसभा निर्वाचक क्षेत्र की निर्वाचक नामावली वाली सी.डी. प्रति सी.डी. 100 रूपये मात्र के मुल्य पर पी.डी.एफ. फार्मेट में निर्वाचक नामावली की सॉफ्ट कॉपी (निर्वाचकों के फोटो के बिना) दी जाना नियत किया है। निर्वाचक नामावली व सुसंगत अभिलेखों के निरीक्षण के लिये एक घंटे या उससे कम के लिये 75 रूपये तत्पश्चात प्रत्येक अगले 15 मिनिट के लिये 40 रूपये के मान से एवं शीघ्रता (सुपुर्दगी के लिए आदेश पारित होने के 2 दिन से अधिक पश्चात नही) के लिए दुगनी राशि होगी। नियत देय राशि शुल्क एम.पी.टी.सी. / चालान द्वारा शासकीय कोषालय में निर्वाचन आय के अन्तर्गत राशि जमा कर चालान की मूलप्रति पेश करने पर अभिलेख की प्रमाणित प्रति/निरीक्षण की अनुमति दी जावेगी।