बंद करे

जिले के चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट पर आकस्मिक जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस आदि समय पर पहुंचना सुनिश्चित हो -कलेक्टर श्री मिश्रा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

जिले के चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट पर आकस्मिक जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस आदि समय पर पहुंचना सुनिश्चित हो। साथ ही रिफ्लेक्टर की आवश्यकता वाले एरिया को चिन्हांकित कर रिफ्लेक्टर लगाएं और जिन स्थानों पर खराब हो चुके रिफ्लेक्टर को हटाने की आवश्यकता हो, वहां नए रिफ्लेक्टर लगाएं। अधिकारीगण टांडा घाटी पर सीसीटीवी कैमरे, लाइट और चौकी बनाने की प्लानिंग को समुचित रूप देवें। अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में रेडियम वाले संकेतक लगाएं। जहां पर भी रंबल स्ट्रिप खराब हो चुकी है उसे तुरंत रिपेयर करें। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के लिए मोबाइल यूनिट की व्यवस्था करें। अनुभाग स्तर पर भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करें। बैठक में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रोहित निक्कम, पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, एनएचएआई, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण विभाग अपनी सड़कों पर साइड में उग रही झाड़ियों को हटवाएं, ताकि सड़कों पर लगे रिफ्लेक्टर ओर संकेतक बोर्ड दूर से ही दिखाई दें और दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर रोड़ सेफ्टी को लेकर प्रचार-प्रसार करें। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा संपूर्ण जिले के अत्यधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों के फोटोज का अवलोकन किया गया। साथ ही समस्त ब्लैक स्पॉट एवं अधिक दुर्घटना जनित क्षेत्रों का गंभीरता से विश्लेषण किया गया। उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियो को निर्देश दिए कि समस्त क्षेत्रों पर आवश्यक परिशोधन कार्य किए जाएं। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले में किए जा रहे प्रयासों की जानकारियां प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने और अधिक सुधारात्मक कार्य किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विगत माह मे घटित सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों का भी विश्लेषण कर जिला सड़क सुरक्षा की उप समिति को मौके पर निरीक्षण करने, दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने एवं उनके समाधान व सुझाव के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मामलो मे त्वरित चिकित्सा सेवा प्रणाली अधिक सदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में समस्त विभागों द्वारा सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में बढ़ती हुई गंभीर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से समस्त विभाग को सड़क सुरक्षा के प्रति आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त सड़कों का भौतिक निरीक्षण कर परिलक्षित कमियां के अनुसार अविलंब परिशोधन कार्यवाही करें। साथ ही संकीर्ण एवं क्षतिग्रस्त पुल पुलियां पर आवश्यक मरम्मत कार्यवाही, संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर आदि कार्यवाही अविलंब सुनिश्चित करें। जिले में शैक्षणिक संस्थानों में अवैध रुप से संचालित शैक्षणिक वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही लगातार जारी रखें।

"> ');