जिले के मतदान केंद्र के भवनों को अधिग्रहित किए जाने के कलेक्टर के आदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने संसदीय लोकसभा क्षेत्र 25 धार-महू (अ ज जा) अंतर्गत धार जिले की सात विधानसभा में आयोग द्वारा अनुमोदित किए गए कुल 1879 मतदान केदो के भावनो को आदर्श आचरण संहिता जारी होने की दिनांक से मतदान प्रक्रिया समाप्त तक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन अधिग्रहित किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के 273 मतदान केंद्र, गंधवानी के 280, कुक्षी के 273, मनावर के 261, धरमपुरी के 244, धार के 300 तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर के 248 मतदान केदो को अधिग्रहित किए है । यह आदेश तत्काल प्रभावित होगा।