जिले के समस्त सर्किट हाउस रेस्ट हाउस अधिग्रहित किए गए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के परिप्रेक्ष में जिले के लिये नियुक्त प्रेक्षकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों हेतु जिले में स्थित लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग अन्तर्गत एवं माण्डव स्थित रेस्ट हाऊस भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग अन्तर्गत माण्डू का तबेली महल रेस्ट हाऊस, माण्डव का गेस्ट हाऊस, (रैनबसेरा) एवं दूरसंचार विभाग अन्तर्गत सर्किट हाऊस, टेस्ट इन्सपेक्शन हाऊस, जीराबाद डेम रेस्ट हाऊस, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित का जिला मुख्यालय स्थित रेस्ट हाऊस एवं समस्त नगरीय निकायों के रेस्ट हाऊस को लोकसभा निर्वाचन सम्बंधी अधिसूचना जारी होने की तिथि से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक के लिये अधिगृहित किए जाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने जिला सत्कार अधिकारी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त सर्किट हाऊस, रेस्ट हाऊस एवं इन्सपेक्शन हाऊस में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें एवं इस कार्यालय की अनुमति के बिना कोई भी सर्किट हाऊस, रेस्ट हाऊस एवं इन्सपेक्शन हाऊस आरक्षित नहीं किया जावें।