जिले के 23 तालाबों को मत्स्य पालन के लिये 10 वर्ष के लिये पट्टे दिये जाने के आदेश जारी
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार मत्स्य नीति वर्ष 2008 में जारी नीति के तहत जिले के 23 तालाबों को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्ष के लिये विभिन्न मछुआ सहकारी समिति, समूहो को आवंटित किये जाने के आदेश जारी किये गये है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग टी.एस. चौहान ने बताया कि जिले की तीन जनपद पंचायत के 7 तालाब तथा 14 ग्राम पंचायतो के 16 तालाबों को मत्स्य पालन हेतु पट्टे पर दिया गया है। तालाबों को मत्स्य पालन पट्टे पर आंवटन से 248 परिवारों को अतिरिक्त रोजगार से जोड़ा गया है। साथ ही इसके तहत तालाबों का कुल जलक्षेत्र 270 हेक्टेयर है।