जिले में आगामी त्योहारों पर निकलने वाले जुलूसों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी रखें – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा* *सभी अधिकारी सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे संदेशों पर नज़र रखें- एसपी मनोज सिंह*
आगामी दिनों में सतत् त्योहार है। जिसके अंतर्गत सभी जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जिसको ध्यान रखते हुए आगामी त्योहारों पर निकलने वाले जुलूसों के साथ ही अन्य कार्यक्रमों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी रखें, वीडियोग्राफी भी कराई जाएं। साथ ही उसके फीड को भी देखा जाए। ध्यान रखें की व्यवस्था में कोई खलल ना हो। जुलूस मार्गों पर मवेशियों के विचरण का ध्यान रखे। सड़कों पर से पत्थर हटाए। साथ ही बाउंड ओवर के साथ ही जिला बदर की कार्यवाहियां भी करते रहे। मार्ग पर लाइट्स का विशेष फोकस रखें। कहीं डार्क झोन ना रहे। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए, जिले में कानून एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जिला प्रशासन/ पुलिस प्रशासन की संयुक्त रूप से आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह,अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए की निर्माणधीन भवनों पर भी निगरानी रखें। जिले के सभी सेंसेटिव इलाको पर विशेष फोकस रखें। सभी जगह शांति समिति की बैठक आयोजित कर लेवें। सभी मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में आवश्यक उपकरण रहे। सभी अधिकारी ध्यान रखें की जुलूस मार्गों पर विद्युत के तारों, पेड़ की टहनियां ना आए। पूर्व में हुई घटनाओं के मद्देनजर विशेष तैयारियां करें। पेट्रोलिंग टीम की गतिविधियां बढ़ाए।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बैठक में वर्चुअल जुड़कर कहा की सभी एसडीओपी और थाना प्रभारी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कार्य करें।जुलूसों के मद्देनजर रूट चार्ट का विशेष ध्यान रखें। साथ ही अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति विसर्जन जुलूस और झांकियों के रूट का भी प्लान करें। रूट पर आवश्यक व्यवस्थाएं भी रखे। पुलिस विभाग द्वारा जिले में पर्याप्त बल है, कही कोई घटना ना हो ध्यान रखे। जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले पर सतत निगरानी रखें। सभी अधिकारी विशेषकर सोशल मीडिया पर अवश्य निगरानी रखें। ध्यान रखें की कहीं आपत्तिजनक कंटेंट सर्कुलेट ना हो। साथ ही सभी जगह सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन के साथ ही वीडियोग्राफी भी कराएं और ध्यान रखें की जुलूस मार्ग पर कहीं जर्जर भवन न हो। डीजे संचालकों की बैठक लेकर उन्हें नियमों के बारे में जानकारी देवें।