बंद करे

जिले में टीकाकरण का ‘सातवाँ चरण’’ 1 जनवरी 2026 से होगा प्रारंभ

उप संचालक पशु चिकित्सा सेंवाए डॉ. राकेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि एफएमडी टीकाकरण कार्यकम के तहत पशुओं को खुरपका मुँहपका बीमारी से बचाने हेतू एफएमडी का टीका लगाया जाता है।      

       भारत शासन की योजना एनएडीसीपी अन्तर्गत एफएमडी टीकाकरण का ‘‘सातवाँ चरण’’ धार जिले में 1 जनवरी से प्रारंभ किया जाकर 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। जिसके अन्तर्गत  जिले को 755400 डोज टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसको दो माह में पूर्ण करने हेतू प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर टीम गठित की गई है। नोडल अधिकार संबंधित विकासखण्ड का पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी है, जो कि प्रतिदिन लगाये टीकाकरण की रिर्पाेटिंग जिले स्तर पर करेंगे। जिला स्तर से उपसंचालक द्वारा प्रतिदिन रिर्पाेट संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल को भेजी जायेगी। एफएमडी टीकाकरण की मॉनिटरिंग भोपाल स्तर पर की जावेगी ।    

           अतः समस्त पशुपालकों, डेयरी एवं गोशाला संचालकों से अनुरोध है कि पशुपालन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों से अपने-अपने पशुओं के अधिक से अधिक टीकाकरण करवाये।  

         ‘‘उपचार करवाने से अच्छा है बीमारी की रोकथाम करवाना’’

"> ');