• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिले में सोयाबीन उपार्जन केन्द्रवार नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

खरीफ वर्ष 2024 के लिये औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के तिलहन फसल सोयाबीन के लिये घोषित समर्थन मूल्य 4892 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन 31 दिसम्बर तक की अवधि में उर्पाजन किया जायेगा। इस हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में कुल 10 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने उक्त उपार्जन केन्द्रवार वरिष्ठ कृषि अधिकारियों को नोडल नोडल एवं कृषि विस्तार अधिकारियों को सहायक नोडल नियुक्त किये जाकर प्रतिदिन उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर आने वाली समस्याओं का निराकरण करवाने के निर्देश दिये है। साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर जाकर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे तथा उपार्जन समाप्ति तक उपार्जन में आने वाली समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये है।

"> ');