जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा – कलेक्टर श्री मिश्रा
जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गरिमामय तथा हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंच एवं शेड की आवश्यकतानुसार मरम्मत हो, मैदान में पानी की निकासी की व्यवस्था हो, कहीं कीचड़ ना हो और पंडाल वाटरप्रूफ हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों – कर्मचारियों के नाम प्रस्तुत करे, ताकि स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में उन्हें सम्मानित किया सके। उन्होंने निर्देश दिए की जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह किला मैदान पर होगा। यह समारोह प्रातः 9 बजे आरंभ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली जावेगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 15 अगस्त को अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण करें। उन्होंने कहा कि ज़िले के शासकीय बेस्ट प्राइमरी स्कूल और एसएमसी को पुरस्कृत किया जाए। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की इस समारोह की संयुक्त परेड में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल अन्य दल भाग लेंगे। उन्होंने निर्देश दिए की मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, माईक, विद्युत की पुख्ता व्यवस्था की जाए। साथ ही गणमान्य नागरिको, अधिकारियों- कर्मचारियों, पत्रकारों की बैठक व्यवस्था करें। साथ ही सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य एवं शिक्षा विभाग के डीईओ समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दलों का चयन करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे सौपे गए दायित्व का समय पर निवर्हन करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे शासन निर्देशानुसार तहसील जनपद तथा ग्राम पंचायतो में ध्वजारोहण करें।बैठक जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे । उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल करने वाले व्यक्तियों को करेंगे सम्मानित सामाजिक कार्यों,सांस्कृतिक,खेल स्पर्धाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने वाले व्यक्तियों को ज़िला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पिछले एक वर्ष में संबंधित व्यक्ति द्वारा किए गए कार्यों का ब्योरा,प्रमाण के साथ लालबाग परिसर स्थित जनसंपर्क कार्यालय,विक्रमज्ञान मंदिर में आगामी पाँच अगस्त तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। पुलिस बैंड देगा प्रस्तुति इस दफ़ा स्वतंत्रता दिवस समारोह में धार की चौतीसवी वाहिनी के जवानों के बैंड द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी।