बंद करे

जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली गई

जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला मुख्यालय पर स्थित किला मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इसके बाद संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह साथ थे। कलेकटर श्री मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। इसके बाद एस.ए.एफ. तथा पुलिस प्लाटून द्वारा हर्षफायर किए गए और पुलिस बैंण्ड द्वारा राष्ट्रीय धून प्रस्तुत की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने संयुक्त परेड की सलामी ली तथा परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम विश्नोई एवं सूबेदार श्री रविन्द्र कुशवाह थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने किले पर लगे 100 फीट के विषाल ध्वज का रिमोट के जरिए ध्वजारोहण भी किया। ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान की इस स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा की पहल पर धार के ऐतिहासिक किले में 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित किया गया है। देश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वजों में से एक इस ध्वज स्तंभ की लंबाई 100 फिट है और इस पर 20 * 30 आकार का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है । इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सामूहिक परेड में विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला प्लाटून, होमगार्ड, वन विभाग, पीजी कालेज बॉयज, पीजी कालेज गर्ल्स, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय आनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोज कन्या हाई स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालिका तथा शौर्य दल ने भाग लिया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। परेड में सीनियर वर्ग में विशेष सशस्त्र बल को प्रथम, फारेस्ट को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल को तृतीय तृतीय पुरस्कार, जूनियर वर्ग में एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय बॉयज को प्रथम, एन.सी.सी. गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय को द्वितीय तथा शासकीय आनंद उच्चतर माध्यमिक को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोज कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को द्वितीय तथा कंेद्रीय विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही पुलिस बैंण्ड को भी प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा मीसाबंदी/लोकतंत्र सेनानी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को पुष्पमाला तथा शाल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में विधायक नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, मनोज सोमानी, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने, जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

"> ');