बंद करे

जिले में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास में से 15,434 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के फण्ड ट्रांसफ़र ऑर्डर जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024-25 में मध्यप्रदेश में सबसे अधिक धार जिले के लिये कुल 19 हजार 226 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके विरूद्ध 18 हजार 712 आवास की स्वीकृति एक माह की अवधि में जारी की जा चुकी है। साथ ही लक्ष्यानुसार स्वीकृति आवास में से 15 हजार 434 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के फण्ड ट्रांसफ़र ऑर्डर जारी किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि इस संख्या के आधार पर लक्ष्य का 97.33 प्रतिशत की स्वीकृति जारी कर जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने बताया कि जनपद पंचायतवार निर्धारित लक्ष्य एवं स्वीकृति के तहत जनपद पंचायत बदनावर में 2540 लक्ष्य के विरूद्ध 2534 की स्वीकृति, बाग में 1119 लक्ष्य के विरूद्ध 1075 की स्वीकृति, डही में 840 लक्ष्य के विरूद्ध 831 की स्वीकृति, धार में 612 लक्ष्य के विरूद्ध 605 की स्वीकृति, धरमपुरी में 1733 लक्ष्य के विरूद्ध 1725 की स्वीकृति, गंधवानी में 1882 लक्ष्य के विरूद्ध 1800 की स्वीकृति, कुक्षी में 975 लक्ष्य के विरूद्ध 886 की स्वीकृति, मनावर में 1203 लक्ष्य के विरूद्ध 1199 की स्वीकृति, नालछा में 1151 लक्ष्य के विरूद्ध 1110 की स्वीकृति, निसरपुर में 448 लक्ष्य के विरूद्ध 420 की स्वीकृति, सरदारपुर में 3092 लक्ष्य के विरूद्ध 3007 की स्वीकृति, तिरला में 1374 लक्ष्य के विरूद्ध 1365 की स्वीकृति और जनपद पंचायत उमरबन में 2257 लक्ष्य के विरूद्ध 2155 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति जारी की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री चौधरी ने समस्त जनपद सीईओं को निर्देश दिये है कि आवास स्वीकृति प्राथमिकता सूची अनुसार लक्ष्यों की सीमा में की जाकर स्वीकृत राशि वास्तविक हितग्राही के बैंक खाते में ही जमा हो। इसे दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद सीईओ ध्यान रखे कि प्रत्येक हितग्राही के बैंक खाते की पासबुक की प्रति प्राप्त की जाकर बैंक खातों का सत्यापन कराये जाने के उपरांत संबंधित हिग्राही का आधार सीडिंग किया जाकर आधार बेस भुगतान किया जा रहा है।

"> ');