जीवाश्म उद्यान बाग का मैनेजमेंट प्लान बनाया जाए-कलेक्टर श्री मिश्रा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में दिए निर्देश
जीवाश्म उद्यान बाग का मैनेजमेंट प्लान बनाया जाए। लाइट एंड साउंड शो भी प्लान किया जाए। गाँव में जैव विविधता समिति बने। मांडू को सोलर सिटी बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। उक्त निर्देश जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा दिए गए।कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धार जिले में पर्यटन के विविध पक्षों की असीम संभावनाएं हैं जिन्हें एकीकृत योजना बनाकर लागू करने पर विदेशों के पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सकता है ।जिले के बाग एवं मांडव के आसपास के स्थानों में करोड़ों वर्ष पूर्व के जीवाश्म बड़ी मात्रा में प्राप्त हुए हैं और बाग में स्थापित हो रहे डायनासोर नेशनल पार्क को देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जा सकता है, इसके लिए जरुरी है कि सभी संबंधित विभाग समन्वय कर एकरुपता से कार्य योजना बनाकर क्रियांवित करें। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया कि जीवाश्म एवं डायनासोर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण करवाया जाए और इस कार्य में डॉक्टर बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञों की सहायता प्राप्त की जाए। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर समुदाय एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से प्राप्त जीवाश्मों का संरक्षण किया जाए ।धार जिले में प्राप्त जीवाश्मों पर आधारित राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार मांडू में आने वाले समय में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में जीवाश्म पर आधारित गुणवत्तापूर्ण ई बुक बनाने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में बूढ़ी मांडव क्षेत्र में ट्रैकिंग गतिविधियों को प्रारंभ करने तथा पर्यटक सुविधा उपलब्ध कराने के कार्यों की समीक्षा भी की गई। मांडव में मुख्य सड़क एवं स्मारकों की ओर जाने वाले मार्गो पर से अतिक्रमण हटाने तथा बस स्टैंड क्षेत्र में सुव्यवस्थित हेरीटेज बाजार स्थापित करने के निर्देश दिए गए ।श्री मिश्रा ने मांडव में यातायात व्यवस्थित करने तथा पार्किंग स्थान का चिन्हांकन कर वाहनों के प्रवेश को सीमित करने के निर्देश दिए ।बैठक में वन मंडल अधिकारी अशोक सोलंकी एडीएम अश्विनी रावत सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव , डीएटीसीसी के प्रवीण शर्मा एवं गुरुदत्त काटे उपस्थित रहे।