जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 एवं 5 फरवरी को
राज्य शिक्षा केंद्र,भोपाल के निर्देशानुसार डी एल एड में अध्ययनरत छात्राध्यापकों का जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में 4 एवं 5 फरवरी को आयोजित होगी । इन प्रतियोगिताओं में पश्चिम क्षेत्र के 6 जिले खण्डवा, हरदा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी और धार जिले के 324 प्रतियोगी सहभागिता करेंगे। खेल प्रतियोगिता में 100मी, 200मी, 400मी, 800मी की दौड़, गोला-फेंक,भाला- फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद, बैडमिंटन तथा कबड्डी शामिल हैं। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद, निबंध, तात्कालिक भाषण, कहानी वाचन, व्यंग्य लेखन, लघुकथा लेखन तथा चित्रकला विधाएं शामिल हैं। उक्त प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मुख्य अतिथि में 4 फरवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, विशेष अतिथि सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी रहेंगे। डाइट प्राचार्य मनोज कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उक्त प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएंगी।