बंद करे

टास्क फोर्स समिति गठित

धार जिले के पीथमपुर औद्योनिक क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक इकाईया स्थापित है तथा औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 2 लाख जनसंख्या निवासरत है। इस क्षेत्र के पर्यावरण में सुधार लाने के उददेश्य से जिला पर्यावरण समिति ने ‘‘स्वच्छ पीथमपुर अभियान’’ प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु टास्क फोर्स समिति का गठन किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, वनमण्डलाधिकारी धार, कार्यकारी निदेशक, मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम इदौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, खनिज विभाग, अनुविभागीय दंडाधिकारी, पीथमपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका पीथमपुर सदस्य तथा क्षेत्रीय अधिकारी, मध्य प्रदेश प्रदपण नियत्रण बोर्ड, इंदौर को समिति में सदस्य सचिव बनाया गया है। उक्त समिति का दायित्व होगा कि जिला पर्यावरण योजना में उल्लेखित अंतर विश्लेषपा (Gap Analysis) पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करना, पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की पर्यावरण गुणवत्ता (AQI सहित) में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की निगरानी करना और समन्वय स्थापित करना, PIR के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा विकसित व्यापक पर्यावरण प्रदूषण सूचकांक (CEPI) स्कोर में सुधार के उद्देश्य में पहल करना और दिशा में पवीन परियोजनाओं की रूप रेखा तैयार करना, क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण (सिगन्न यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध सहित) के लक्ष्य को प्राप्त करने में जनभागीदारी (स्थानीय नगरीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियो, मीडिया, औद्योगिक संगठनों, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन और जनमानस) को बढ़ावा देना, क्षेत्र में पर्यावरण मापदंडों के उल्लंघन के बारे में जनता में प्राप्त शिकायतों के संबंध में विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई की निगरानी करना, जिला पर्यावरण योजना (DRP) में संशोधन हेतु सुझाव देना, PIR के पर्यावरण संरक्षण के संबंध में NGT के आदेश, वेन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी सभी नियमों, अधिनियमों, आदेशों के अनुपालन में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों की कार्यप्रणाली की निगरानी करना, PIR में पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य में विभिन्न विशेषज्ञ एजेंसियों और अनुसंधान संस्थानों का सहयोग लेना, टास्क फोर्स समिति द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में राज्य सरकार को समय-समय पर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना, पर्यावरण नियमों का पालन न करने वाले व्यक्ति, इकाई और सम्थानों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने में सदस्य एजेंसियों (MPPCB नगर पालिका, MPRB, खनन विभाग आदि) को आवश्यक सहयोग प्रदान करना, क्षेत्र में खनन गतिविधि में लगी इकाइयों के कॉर्पाेरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व (CER) मापदण्डों के अनुपालन की निगरानी करना, PIR की आबादी के बीच मिशन लाइफ (Mission LIFE) में वर्णित लक्ष्यों को बढ़ावा देगा, PIR में वाहन प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई में परिवहन और यातायात विभाग की निगरानी और सहायता करना तथा PIR के पर्यावरण की रक्षा के लिए या इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में टास्क फोर्स नमिति द्वारा आवश्यक कोई अन्य गतिविधि या जिम्मेदारी जो सदस्य एजेसिंयों, विभाग के क्षेत्र में आती हो के संबंध में कार्रवाई की जाएंगी।

"> ');