• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

टीएल बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए स्पष्ट निर्देश-खाद वितरण में पारदर्शिता, स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से मनाने की तैयारियाँ और अतिवृष्टि से निपटने के निर्देश

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा (टीएल) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

बैठक का मुख्य फोकस खाद की उपलब्धता, वितरण प्रणाली, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियाँ और अतिवृष्टि से निपटने की रणनीति पर रहा।

खाद की आपूर्ति और पारदर्शी वितरण पर विशेष जोर
कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण में पारदर्शिता बनाए रखें। दुकानों में पीओएस मशीन की उपलब्धता और खाद का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। किसान आधार कार्ड और बायोमेट्रिक (अंगूठा लगाकर) प्रणाली के माध्यम से ही खाद प्राप्त करें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीओएस मशीन में दर्शाई गई खाद की मात्रा और भौतिक स्टॉक में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। इसके लिए कृषि अधिकारियों की टीम गठित की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र में खाद वितरण की निगरानी करेगी।

व्हाट्सएप ग्रुप से किसानों को प्रतिदिन जानकारी
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि सहकारी और निजी पंजीकृत विक्रेताओं की सूची प्रतिदिन किसानों के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की जाए, जिससे उन्हें सही और समय पर जानकारी मिल सके।

उर्वरक स्टॉक की स्थिति
खरीफ सीजन में जिले को कुल 1,42,616 मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हुए, जिनमें से 1,13,878 मीट्रिक टन वितरित किए जा चुके हैं और 28,738 मीट्रिक टन स्टॉक उपलब्ध है। यूरिया की बात करें तो 50,806 मी. टन प्राप्त हुए, जिनमें से 48,114 मी. टन वितरित हो चुके हैं और 2,692 मी. टन शेष हैं।

मंगलवार को मांगल्या (इंदौर) रेक पॉइंट से ईफको कंपनी की रेक से 1,000 मी. टन यूरिया सहकारिता संस्थानों को और 200 मी. टन निजी विक्रेताओं को प्राप्त होगा। साथ ही अगले दो दिनों में मांगल्या और मेघनगर रेक पॉइंट से एनएफएल कंपनी का यूरिया प्राप्त होना है।

डबल लॉक व्यवस्था से खाद वितरण की योजना
किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि निजी विक्रेता डबल लॉक केंद्रों या मंडियों पर उपस्थित होकर पर्ची वितरण करें और अपने गोदामों से ही खाद विक्रय की व्यवस्था करें, जिससे किसानों को सुविधा हो और भीड़ से बचा जा सके।

कालाबाजारी पर सख्ती
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि उर्वरक की अधिक कीमत वसूली या कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसानों से अपील की गई है कि वे आवश्यकता अनुसार ही उर्वरक की खरीदी करें क्योंकि नियमित आपूर्ति बनी हुई है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाने के निर्देश
बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आयोजन पूर्ण गरिमा और उत्साह के साथ किया जाए। सभी जिम्मेदार अधिकारी समय पर रूपरेखा तय कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

अतिवृष्टि के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर ने जिले में लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बारिश के प्रभाव का समय-समय पर विश्लेषण करें और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें।

उपस्थित अधिकारीगण
बैठक में सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, एसडीएम, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं संबंधित अमला उपस्थित रहा।

"> ');