टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया
सघन निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत 200 टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण ‘निक्षय मित्र’ लूपिन वेलफेयर एंड रिसर्च फाऊंडेशन पीथमपुर के सहयोग से जिला क्षय अधिकारी धार डॉ. संजय जोशी के मार्गदर्शन में सीएचसी पीथमपुर पर प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय गिरवाल द्वारा बुधवार को किया गया। इस दौरान डॉ संजय जोशी द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिले में सघन निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत जोखिमपूर्ण आबादी की घर-घर जाकर सीएचसी के माध्यम से जांच कर टीबी मरीजों को खोजा जा रहा है। साथ ही निक्षय मित्र के माध्यम से टीबी मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध करवाया जा रहा, ताकि जिले को टीबी मुक्त किया जा सके। इस दौरान नेत्र सहायक डॉ रविंद्र जोशी, सेक्टर सुपरवाइजर प्रेम सिंह सोलंकी, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर दिनेश डोड, राकेश सतनामी एवं समस्त सीएचसी स्टाफ का सहयोग रहा।