डही के ग्राम छाछकुंआ एवं दशाना के 62 व्यक्तियों को मछुआ परिचय पत्र जारी किये
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर सरदार सरोवर डेम के बेक वॉटर ग्राम छाछकुंआ जैसे दुर्गम क्षेत्र में मत्स्याखेट कर, अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले ग्राम छाछकुंआ एवं दशाना के नायकड़ा (ओबीसी) एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को मिलेगा शासकीय योजनाओ का लाभ । कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देशन पर मछली पालन विभाग के अमले द्वारा तहसील डही के ग्राम छाछकुंआ एवं दशाना के 62 ऐसे व्यक्ति, जो सरदार सरोवर डेम के बेक वॉटर ग्राम छाछकुंआ जैसे दुर्गम क्षेत्र में मत्स्याखेट कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है, ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे शासकीय योजनाओं से जोड़ा गया है।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग टी.एस. चौहान द्वारा बताया गया की कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम छाछकुंआ एवं दशाना के 62 व्यक्तियों को मछुआ परिचय पत्र जारी किये गये है एवं मछुआ सहकारी संस्था के पंजीयन की कार्यवाही हेतु व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त कर विभाग की अनुशंसा सहित प्रकरण सहकारिता विभाग धार को भेजा गया है तथा उक्त व्यक्तियों को शासन की किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ) का लाभ दिलवाये जाने के लिये उनसे आवेदन प्राप्त कर संबंधित बैंको को स्वीकृति हेतु प्रेषित किये गये है। साथ ही उक्त व्यक्तियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्रता पर्ची जारी करवायें जाने की कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को जनपद पंचायत डही मुख्यालय पर श्री एस.डी. माधवाचार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डही एवं श्री गणेष पिपलोदिया मत्स्य निरीक्षक की उपस्थिति में मछुआ परिचय पत्र का वितरण किया गया।