डही के ग्राम देवधा, पेंडरवानी के पटवारी निलंबित
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी ने तहसील डही के ग्राम देवधा, पेंडरवानी के पटवारी संजय गवले को अपने पदीय कर्तव्यों के पालन में घोर लापरवाही, उदारसीनता, शासन की महत्वपूर्ण योजना एवं अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश का पालन नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं। निलंबन अवधि में पटवारी ग्राम देवधा, पेंडरवानी का मुख्यालय नायब तहसीलदार, वृत्त-बाग तहसील कुक्षी जिला धार नियत किया है तथा कार्य दिवस में प्रतिदिन कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे नायब तहसीलदार, वृत्त-बाग तहसील कुक्षी में उपस्थित रहेंगे। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान देय होगा। ग्राम देवधा, पेंडरवानी का प्रभार अन्य आदेश पर्यन्त पटवारी क्षितिज पाण्डें को सौपा गया हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।