बंद करे

डिजिटल शाला संचालन किए जाने हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

धार जिले में 82 शासकीय माध्यमिक शालाओं में आईसीटी के अंतर्गत डिजिटल शाला संचालन किए जाने हेतु राज्य स्तर से गुरुवार को डाइट धार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के मार्गदर्शन में डाइट धार में संपादित किया गया। जिसमें धार की लगभग 82 माध्यमिक शालाएं के 133 शिक्षक उपस्थित हुए । डिजिटल शालाओं में नियमित विषयवार शिक्षक अध्ययन कराए जाने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु डाइट प्रचार श्री मनोज शुक्ला एवं डी पी सी श्री प्रदीप खरे ने आभार व्यक्त किया।

"> ');