• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

डीएम समाधान ऑनलाइन में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सुनी 12 विभागों से संबंधित लम्बित शिकायतें, दिए सख्त निर्देश

साप्ताहिक समाधान (DM समाधान ऑनलाइन) के अंतर्गत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा विभिन्न विभागों के कुल 12 प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं की वर्चुअली सुनवाई की गई। इस अवसर पर संबंधित विभागों के ब्लॉक और जिला अधिकारी भी जनपद मुख्यालय से वीसी में उपस्थित रहे। सीएम हेल्पलाइन से जुड़े 12 विभागों को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के भीतर मौका निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के सख्त निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल समस्या से जुड़े सभी मामलों में एक सप्ताह के भीतर भौतिक रूप से उपस्थित होकर समाधान करने के निर्देश भी दिए गए। जनपद पंचायत सरदारपुर के सीईओ और श्रम पदाधिकारी धार को संबल योजना के लंबित प्रकरणों का जांच प्रतिवेदन दो दिवस में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं अनुकंपा नियुक्तियों के लंबित मामलों में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को साम्यवधी में कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को भी लंबित प्रकरणों की लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश मिले। जनपद पंचायत उमरबन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक पेंशन प्रकरण के निराकरण में लापरवाही पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, क्योंकि पोर्टल पर भी निराकरण दर्ज नहीं किया गया था।समीक्षा के उपरांत सभी संबंधित प्रकरणों में भौतिक सत्यापन और मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। आगामी समाधान में यदि संतोषजनक कार्यवाही नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

"> ');