बंद करे

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 हेतु जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समिति की बैठक संपन्न

आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, धार में समय-सीमा बैठक के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में तंबाकू मुक्त युवा अभियान (Tobacco-Free Youth Campaign) 3.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), जिला स्वास्थ्य अधिकारी, एन.टी.सी.पी. (NTCP) नोडल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में अभियान की रूपरेखा, विभागवार गतिविधियाँ एवं तंबाकू मुक्त विद्यालय, ग्राम पंचायत तथा संस्थान घोषित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, COTPA अधिनियम 2003 एवं PECA अधिनियम 2019 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘तंबाकू मुक्त भारत’ की शपथ भी दिलाई गई, तथा सभी से अभियान को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया। अंत में निर्देश दिए गए कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित साप्ताहिक गतिविधियाँ समय-सीमा में पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

"> ');