तीन दिवस आजीविका फ्रेश मेले का भव्य आयोजन धार में 27 सितंबर से
जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविकास मिशन धार ने बताया कि म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं जिला प्रशासन जिला धार के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का आयोजन 27 से 29 सितंबर तक भोज उद्यान परिसर, धार में किया जा रहा है। यह मेला शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्वनिर्मित एवं स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित एवं विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। मेले का शुभारंभ 27 सितंबर को शाम 4 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर करेंगे। इस अवसर पर विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा सहित अध्यक्ष जिला पंचायत श्री सरदार सिंह मेड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा बोडाने उपाध्यक्ष, जिला पंचायत धार श्रीमती संगीता हेमसिंह पटेल एवं उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद धार श्री मयंक म्हाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन धार एवं शहरी आजीविका मिशन धार के संयुक्त सहयोग से संपन्न होगा।