तुअर का पंजीयन अब 30 मई तक करा पाएंगे
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि भारत सरकार की प्राईससपोर्ट स्कीम योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-2025 तुअर का उपार्जन हेतु न्यूनतम सर्मथन मूल्य 7550 रूपए प्रतिक्विटंल घोषित किया गया है। उपार्जन के लिए 30 मई तक पंजीयन किये जाने हेतु वृद्धि की गई है। अतः तुअर उत्पादक किसानों से अपील है कि बडी हुई अवधि का लाभ लेकर अधिक से अधिक तुअर का निर्धारित तिथि तक पंजीयन करवाने का अनुरोध है।