बंद करे

त्योहारों की तैयारियों पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि देवी पंडालों और गरबा स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। आयोजकों को सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा गया। साथ ही बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने के निर्देश दिए गए ताकि कार्यक्रमों में किसी प्रकार की बाधा न हो।
      प्रशासन ने कहा कि मूर्ति विसर्जन स्थलों पर भी स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। गंदगी फैलाने से बचने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गई।बैठक में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए समय-सीमा का पालन करने पर जोर दिया गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सड़क मरम्मत और आवारा पशुओं पर नियंत्रण संबंधी निर्देश भी दिए गए।कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों सहित सभी विभागों को मिलकर त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

"> ');