बंद करे

दिव्यंजनों को सहायतार्थ हेतु उपकरण वितरित कि

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में दिव्यंजनों को सहायतार्थ हेतु उपकरण वितरित किए। इस दौरान राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं सीईओ अभिषेक चौधरी द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग भाइयों-बहनों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर ने कहा कि यह प्रयास केवल सहयोग नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, सम्मानजनक और सशक्त जीवन की ओर अग्रसर करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के प्रेरक नेतृत्व में सेवा की यह परंपरा निरंतर आगे बढ़ रही है। सेवा ही हमारा संकल्प, संवेदना ही हमारी शक्ति। कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे से दूर रहकर सशक्त समाज निर्माण का संदेश भी दिया।

"> ');