दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का परीक्षण सह चिन्हाकन शिविर का आयोजन 29 सितंबर को धार में
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी ने बताया कि सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर दिव्यांगजनों के चिन्हांकन शिविर आयोजित करने के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान में जनभागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रम को व्यापक स्वरूप देने के लिये दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किये जाने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षक भोज चिकित्सालय एवं सिविल सर्जन धार के संयुक्त तत्वावधान में 29 सितंबर को शासकीय भोज चित्सिालय धार में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का परिक्षण सह चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें धार नगर पालिका एवं जनपद पंचायत धार, तिरला एवं नालछा में निवासरत दिव्यांगजनों षामिल होंगे। शिविर में चिकित्सकों तथा डीडीआरसी के अमले द्वारा चिन्हांकन की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी। जिस हेतु नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत दिव्यांगजन को शिविर आयोजन स्थल पर लाने की एवं परिक्षण कर वापस गंतव्य स्थल तक छोडने की सम्पूर्ण जबावदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासरत दिव्यांगजनों को लाने एवं ले जाने की सम्पूर्ण जबावदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दी गई है। परिक्षण सह चिन्हाकन शिविर में दिव्यांगजनों को मेडिकल प्रमाण पत्र, यूडीआईडी की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, हितग्राही का स्वयं का फोटो अवश्य लाना होगा। सीईओ श्री चौधरी ने निर्देश दिये गये कि किसी भी प्रकार से कोई हितग्राही सामग्री चिन्हांकन से वंचित न रह पाये। साथ ही पूर्व में द्विव्यांगजनों को 5 वर्ष में किसी प्रकार की सामग्री का प्रदाय नहीं किया गया हो इसका सम्पूर्ण दायित्व संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी का होगा। इसे सर्वाेच्चय प्राथमिकता देवें।