दिव्यांग दिवस पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया
धार जिले के 13 विकासखण्डों के लगभग 150 दिव्यांग बच्चों ने राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशनुसार मंगलवार को शिवम गार्डन धार में आयोजित दिव्यांग दिवस पर खेलकूद, साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, जिला न्यायाधीश उमेश सोनी व जिला विधिक सहायता अधिकारी सीमोन सुलिया ने की। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगिण विकास के लिये यह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्पर्धा के माध्यम में अपने कौशल के दम पर बच्चों ने यह प्रमाणित किया कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, उन्हे समाज से उनका मनोबल बढ़ाने और अवसर दिये जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में चित्रकला, निम्बूरेस, रंगोली, मेंहदी, 100 मीटर व 50 मीटर दौड, गोलाफेक, गायन नृत्य आदि प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बच्चो ने प्रथम, द्वितिय, व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियांें द्वारा सरस्वती पूजन के साथ दीप प्रज्जवलन कर सांकेतिक भाषा में सरस्वती की स्तुती के माथ किया गया। दिव्यांग छात्रावास के बच्चों द्वारा अपनी मोहक प्रस्तुती से सभी अतिथियों का दिल जीत लिया।