बंद करे

दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण हेतु उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा नालछा के दो ग्राम का भ्रमण किया

दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. राकेश सिंह सिसोदिया ने शनिवार को ब्लॉक नालछा के दो ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम चंदनखेड़ी के पशुपालक श्री राजकुमार गोपालजी रघुवंशी, श्री सत्यनारायण सरदार रघुवंशी और ग्राम अचाना से श्री रमेश मांगीलाल रघुवंशी, श्री जितेन्द्र उदयसिंह एवं श्री मुकुट बंशी के घर पहुंचकर साक्षात्कार एवं सत्यापन कार्य सम्पन्न किया। डॉ. सिसोदिया ने कहा कि दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए पशुपालन कार्य में सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया। उक्त अभियान पूरे प्रदेश में 31 दिसम्बर तक चल रहा है। इस अभियान अंतर्गत पशुपालकों, किसानों को कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार, सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, पशु पोषण, बीमारियों से पशुओं का बचाव और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिससे दुग्ध उत्पादन व पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी।

"> ');