बंद करे

दो दिवसीय बेबीनार का आयोजन हुआ

म.प्र. राज्य ग्रामीण आजविका मिशन अंतर्गत 11 एवं 12 सितंबर को संकुल स्तरीय संगठनों की पंजीयन एवं वैधानिक अनुपालन विषयक पर दो दिवसीय बेबीनार म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधन इकाई एव मंत्रालय भारत सरकार, ग्रामीण विकास विभाग नई दिल्ली द्वारा आनलाईन आयोजित की गई। जिसमे संकुल स्तरीय संगठनों के पदाधिकारी एवं लेखापाल सहित कुल 75 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल स्तरीय संगठनों को सोसायटी एक्ट में पंजीयन, सीएलएफ की कार्यकारणी समिति व बोर्ड आफ डायरेक्टर समिति, वार्षिक आमसभा बैठक, पेन कार्ड, टीडीएस कटोत्रा, टेन नम्बर, आयकर, जीएसटी, आदि के बारे में पीपीटी के माध्यम से सभी को विस्तार पूर्वक समझाया गया। मिशन अंतर्गत संकुल स्तरीय संगठनों, ग्राम संगठनों एवं स्व सहायता समूह सदस्यों को पेन कार्ड क्यो बनान जरूरी व इसके बनाने के क्या फायदे आदि के बारे में बताया साथ ही संकुल स्तरीय संगठनों, ग्राम संगठनों एवं स्व सहायता द्वारा किये जा रहे राशि के लेन देन पर कितनी राशि की टेक्स लगता है, जीएसटी कटोत्रा होता है आदि के बार में भी सभी को बताया। अंत में दो दिवसीय प्रशिक्षण की उपयोगिता व महत्व पर सभी ने बताया कि उनके लिये यह प्रशिक्षण काफी उपयोगी रहा। सभी को पेनकार्ड, जीएसटी, आयकर आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। जिसमें जिला कार्यालय से जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त प्रवीण सोलंकी, सहायक विकाससखंड प्रबंधक आरती चौहान उपस्थित रहे।

"> ');