द्वितीय दिवस राष्ट्रीय वर्कशॉप रिसर्च मेथाडोलॉजी का समापन हुआ
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रथम सत्र में संबोधित करते हुए डॉ विनोद सेन सहायक प्राध्यापक इकोनॉमिक्स इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक विषय रिसर्च एथिक्स ने कहा कि हमें नैतिक रिसर्च का निर्माण करना चाहिए क्योंकि अगले 40 वर्ष तक राष्ट्र के निर्माण के लिए अच्छे लोगों के रूप में काम करेगा एवं जीवन में बदलाव लाने के लिए जरूरी होना चाहिए साहित्य में एथिक्स का होना बहुत जरूरी है। इस सत्र की समीक्षा डॉक्टर प्रतीक्षा पाठक ने की।
डॉ आर बेंजामिन प्रोफेसर एंड हेड डिपार्मेंट का इंग्लिश भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू विषय मैकेनिज्म ऑफ़ रिसर्च ने कहा कि आप जो भी रिसर्च करते हैं उसे कोई न कोई जरूर पड़ता है सारे कौवे काले होते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ कौवे सफेद भी हो सकते है । आज के जमाने के हिसाब से रिसर्च होना चाहिए, नहीं तो आपकी थीसिस कचरे के ढेर में पड़ी रह जाएगी। आप ऐसी रिसर्च कीजिए जो पूरे समाज में पढ़ने लायक हो बच्चा जन्म से सीखता है गर्भ से नहीं । संसार में ज्ञान की कोई सीमा नहीं हम तो बहुत कम जान पाते हैं इस सेशन की समीक्षा डॉक्टर जे के सागोरे ने की ।
डॉ नेतराम गौरव सहायक प्राध्यापक भौतिक गवर्नमेंट होलकर साइंस कॉलेज इंदौर विषय -रिसर्च टूल पर विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि रिसर्च का टॉपिक तो हम तीसरी चौथी पांचवी की किसी किताब का फ्रंट पेज को देख ले तो भी हमें कुछ ना कुछ मिल जाता है । उन्होंने पब मेट इस्कोपस इंडेक्स, वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन, ऐन लिस्ट, शोध सिंधु इन फ्लिबनेट, शोधगंगा, विद्वान, गूगल स्कॉलर, फ्री फुल पीडीएफ, इंस्टीट्यूशन आईडी,एस सी आई हब, डी आई ओ, रिसर्च गेट वे, कंसोर्टियम टरनिटी आदि रिसर्च टूल्स के बारे में भी बताया । इस सत्र की समीक्षा डॉक्टर सुलोचना पाटिल ने की अंत में आभार डॉक्टर गजेंद्र उज्जैनकर ने माना।
यह जानकारी डॉ निर्भय सिंह सोलंकी एवं आई टी प्रभारी डॉ ताराचंद नरगावे, डॉ मीरा जामोद ने दी। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी इंचार्ज पीएम उषा डॉ जे के सागोरे ,संयोजक डॉ प्रभा सोनी, समन्वयक श्री प्रकाश तिलक जिला कोऑर्डिनेटर सेडमैप है । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर आयशा खान डॉक्टर आरसी घावरी डॉक्टर एम एल चौहान एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।