धार की बालिका माही पवार ने जीता एमपी स्टेट जूनियर बैडमिंटन चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक
उज्जैन में आयोजित एमपी स्टेट जूनियर (अंडर-17 और अंडर-19) बैडमिंटन चौंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण एसटीसी धार के 13 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने मैदान पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुशासन का परिचय दिया। चौंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण एसटीसी धार के खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट में भाग लिया। कई खिलाड़ियों ने मुख्य ड्रॉ में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके अलावा, कबीर खेर और तनय जायसवाल (अंडर-17 बॉयज डबल्स), मुस्कान जाट (अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स), माही पवार (अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स), और आदित्य शर्मा (अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स और गर्ल्स सिंगल्स) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। माही पवार ने अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता। माही पवार ने सेमीफाइनल में इंदौर की नित्या जादौन को 21-15, 21-19 से हराकर और फाइनल में भी इंदौर की ही अनुष्का शाहपुरकर को 21-15, 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों के आगमन पर एसटीसी धार के केंद्र प्रभारी श्री नरेश कुमार भावसार और अन्य सभी शुभकामनाएं दीं।
 
                        
                         
                            