बंद करे

धार के आवासीय एवं गैर आवासीय स्कीम के खिलाडियो ने 5 पदक प्राप्त किए

 भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र धार (एसटीसी धार) के खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश राज्य मिनी और सब-जूनियर बैडमिंटन चौंपियनशिप 2025 (विदिशा) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदक जीतकर केंद्र का नाम रोशन किया। केंद्र प्रभारी नरेश कुमार भावसार ने बताया कि वनाधी चौधरी (गर्ल्स सिंगल्स अंडर-15) ने भोपाल की कृतिका पाठक को 21-16, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय चौंपियनशिप के लिए चयन प्राप्त किया। वनाधी चौधरी और अविका वर्मा (गर्ल्स डबल्स अंडर-15) की जोड़ी ने देवास की प्रियांशी थापलीवाल और इंदौर की आर्ना उपरीत की जोड़ी को 21-14, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और मुख्य राष्ट्रीय के लिए क्वालिफाई किया। कबीर खेर (बॉयज सिंगल्स अंडर-15) ने इंदौर के आरवराज सिंह बग्गा के सामने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 17-21, 21-18 और 14-21 से हारकर रजत पदक हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई। कबीर खेर और तनय जैसवाल (बॉयज डबल्स अंडर-15) की जोड़ी ने फाइनल में ग्वालियर की जोड़ी के सामने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। पुष्कर (बॉयज सिंगल्स अंडर-15) ने कांस्य पदक जीता, जबकि पुष्कर और दिग्विजय (बॉयज डबल्स अंडर-15) की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर केंद्र के लिए गौरव बढ़ाया। अविका वर्मा (गर्ल्स सिंगल्स अंडर-15) ने सेमीफाइनल तक पहुंचकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। केंद्र प्रभारी ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और कोचिंग टीम के समर्पण का परिणाम है। साथ ही एसटीसी धार के ताएक्वांडो कोच ओमप्रकाश माखनिया, तीरंदाजी कोच राजेश तंबोलिया और विकास कुमार और सभी स्टाफ के सदस्यो द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदशन की शुभकामना दी गई।

 

"> ');