बंद करे

धार के मगजपुरा औद्योगिक क्षेत्र के एमएसएमई उद्योगों के लिए ज़ेडईडी कार्यशाला का आयोजन किया गया

मध्यप्रदेश शासन की आरएएमपी (RAMP – Raising and Accelerating MSME Performance) योजना के अंतर्गत धार जिले के मगजपुरा (Magajpura) औद्योगिक क्षेत्र के एमएसएमई निर्माण उद्योगों के लिए ज़ेडईडी (Zero Defect Zero Effect) प्रमाणन पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होटल नटराज पैलेस, धार में मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आरएएमपी योजना की राज्य नोडल एजेंसी मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम (MPLUN) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीएमडीआईसी श्री शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। वहीं औद्योगिक संघ के अध्यक्ष श्री गुंजन जोशी ज की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष महत्व मिला। दोनों गणमान्य अतिथियों ने एमएसएमई उद्योगों की गुणवत्ता, नवाचार एवं प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाने में ज़ेडईडी प्रमाणन की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किए। कार्यशाला के दौरान ज़ेडईडी प्रमाणन के महत्व, इसके माध्यम से उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार, अपव्यय में कमी, पर्यावरण संरक्षण तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एमएसएमई उद्योगों की सशक्त उपस्थिति जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रतिभागियों को एमएसएमई नीति 2025, मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति तथा मध्यप्रदेश भूमि नियम 2025 से संबंधित प्रमुख प्रावधानों एवं उद्योगों को मिलने वाले लाभों से भी अवगत कराया गया। इस कार्यशाला में मगजपुरा (Magajpura) औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 50 से 55 एमएसएमई निर्माण उद्योगों के उद्यमियों एवं प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए ज़ेडईडी प्रमाणन को अपनाने के प्रति सकारात्मक रुचि व्यक्त की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई उद्योगों को गुणवत्ता आधारित उत्पादन, सतत विकास तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की नीतियों का प्रभावी लाभ उठाने हेतु प्रेरित करना रहा, जिससे क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को नई दिशा मिल सके।

"> ');