धार ज़िले के धारसीखेड़ा गाँव में 28 जनवरी को लगेगा वृहद स्वास्थ्य शिविर
ज़िले के ग्रामीण अंचल के गाँव धारसीखेड़ा में इंदौर के नामी गिरामी डॉक्टर पहुँचकर मरीज़ों का परीक्षण करेंगे और उपचार करेंगे। यही नहीं अत्याधुनिक मशीनों के साथ इन शिविरों में विभिन्न तरह के टेस्ट भी नि:शुल्क किए जाएंगे। संभागायुक्त मालसिंह की पहल पर स्वास्थ्य शिविर की तैयारी आरंभ हो गई है। संभागायुक्त मालसिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि ग्राम धारसीखेड़ा में 28 जनवरी को यह शिविर लगेगा। संभागायुक्त ने कहा कि ऐसे शिविरों का ग्रामीण अंचल में कलेक्टर अपने अधीनस्थ अमले के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम, कृषि विभाग के मैदानी अमले के माध्यम से गाँव-गाँव में यह जानकारी प्रसारित करें के स्वास्थ्य शिविर में किस तरह की सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। संभागायुक्त ने संबंधित निर्देश दिये कि इन शिविरों के संबंध में जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं और उनके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाएं। पंजीयन के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर बनाएं। साथ ही नि:शुल्क दवाइयों के वितरण के लिए भी उतनी ही संख्या में काउंटर लगाएं। शिविर में आने वाले ग्रामीणों के मार्गदर्शन और सहायता के लिए पृथक से अधिकारी/कर्मचारी तैनात करें। संभागायुक्त ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य विभाग इंदौर को निर्देश दिये कि प्रत्येक शिविर में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रहनी चाहिए। ये सभी दवा यहाँ आने वाले मरीज़ों को निःशुल्क दी जाएँगी। शिविर में पैथोलॉजी लैब के माध्यम से विभिन्न तरह के टेस्ट भी किए जाएंगे। वहीं महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की व्यवस्था भी रहेगी। डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित को उन्होंने निर्देश दिए कि इंदौर के सभी प्रमुख सरकारी एवं निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से समन्वय कर उनकी विशेषज्ञता का लाभ इन दूर दराज़ के गांवों में मिलना सुनिश्चित करें।संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि मेगा हेल्थ कैंप में प्रत्येक कार्य के लिए एक जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करें। सीईओ जिला पंचायत व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए ज़िम्मेवार रहेंगे। उन्होंने कहा कि सूचनाएँ हिंदी में लिखी जाए ताकि लोग आसानी से पढ़ सकें। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि मेगा हेल्थ कैंप में सोनोग्राफी की मशीन और दंत चिकित्सा के लिए डेंटल चेयर भी ले जाई जाएगी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया कि धारसीखेड़ा में लगने वाले मेगा हेल्थ कैंप में ब्लड डोनेशन के लिए भी पृथक से शिविर लगाया जाएगा।