बंद करे

धार जिले में 114 निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला अंधत्व निवारण समिति धार द्वारा जिले में 01 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक विशेष निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण एवं पहुँचविहीन क्षेत्रों में निर्धन और जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराना है। जिले में कुल 114 नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाना है, जिनमें से 16 फरवरी 2025 तक 78 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में 1440 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित कर अनुबंधित अस्पतालों में भेजा गया है। अब तक 14528 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल इस अभियान के तहत 01 अप्रैल 2024 से 16 फरवरी 2025 तक 19850 मरीजों के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 14528 मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं। यह ऑपरेशन चोइथराम अस्पताल इंदौर, रेटिना स्पेशिलिटी अस्पताल इंदौर, अरबिंदो अस्पताल इंदौर, शंकर नेत्रालय इंदौर, जीवनज्योति अस्पताल मेघनगर, दृष्टि नेत्रालय दाहोद और जिला चिकित्सालय धार में विशेषज्ञ नेत्र सर्जनों द्वारा किए जा रहे हैं। इसके अलावा, जिला चिकित्सालय धार में प्रतिदिन डॉ. सौरभ बोराशी एवं डॉ. गरिमा वैष्णव द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा रहे हैं। निःशुल्क सुविधाएँ शिविरों में आए मरीजों को मुफ्त नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन, एम्बुलेंस/बस सेवा, ठहरने की सुविधा, भोजन, चश्मे और दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक मोतियाबिंद मरीजों को इन शिविरों तक पहुँचाया जाए ताकि वे इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठा सकें। उन्होंने जनता से अपील की है कि जो भी मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे हैं, वे नजदीकी शिविर में जाकर इस सुविधा का लाभ लें।

"> ');