बंद करे

धार जिले में 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यकम के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

धार जिले में 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यकम श्रंखला अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में कार्यकम से सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर जिले में 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक समस्त शासकीय भवनों पर रात्रि में रोशनी की जाएगी। तहसीलदार धार सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को कार्यकम उपस्थिति करने हेतु निर्देष दिये है। कार्यकम में राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान के लिये गायक कलाकारों की व्यवस्था पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस में मध्यप्रदेश केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यकमों का निर्धारण सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा किया जाकर स्थानीय राजा भोज उद्यान (सर्किट हाउस के सामने) एक नवम्बर से 3 नवम्बर के मध्य मुख्य नगरपालिका अधिकारी धार के सहयोग से आयोजित किये जायेंगे। स्वच्छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियों, ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख कार्यालयों के परिसरों की साफ सफाई, स्वसहायता समुहों के माध्यम से दीपावली से सम्बन्धित सामग्री का क्रय, गो शालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यकम आयोजित किये जाएंगे। निर्धन बस्तियों में दीपावली मनाई जाये एवं निर्माण श्रमिकों को मिष्ठान वितरण आदि की गतिविधियां जिला स्तर पर की जाये। दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी के कचरे को हटाने के लिये सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाकर कार्यवाही महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग करेंगे। जिले में स्वसहायता समूहों एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित, उत्पादित वस्तुओं के कय-विक्रय हेतु भी समुचित प्रबन्ध किये जाए जाने हेतु कार्यवाही एनआरएलएम/खादी ग्रामोद्योग, मुख्य कार्यक्रम के तत्काल बाद वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ कार्यकम सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा आयोजित किये जाने के लिये कार्यवाही सामाजिक न्याय विभाग एवं स्थानीय एलआयजी कालोनी स्थित दीनदयाल रसाई में विशिष्ठ भोजन की व्यवस्था कराई जाने हेतु कार्यवाही मुख्य नगरपालिका धार को किये जाने के निर्देश दिये है।

"> ');