काउंसलिंग द्वारा प्रवेश का अंतिम अवसर, प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर
धार पोलिटेकनिक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 10वीं पास छात्र-छात्राओं के लिये पोलीटेकनिक महाविद्यालय धार में संस्था स्तर काउंसलिंग द्वारा प्रवेश का अंतिम अवसर हेतु इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्था स्तर काउंसलिंग (CLC) 10 सितम्बर एवं 15 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जायेगी । इस हेतु dte.mponline.gov.in पर डिप्लोमा प्रोग्राम के अन्तर्गत इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिये संस्था स्तर की काउंसलिंग 5 सितम्बर से 9 सितम्बर तक एवं 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक पंजीयन कराना होगा। प्रवेश के इच्छुक 10वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी पोलीटेकनिक महाविद्यालय में दिनांक 10 सितम्बर एवं 15 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होने वाली संस्था स्तर काउंसलिंग में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर निर्धारित है।