बंद करे

धार-महू लोकसभा निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना 25 अप्रैल नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा की उपस्थिति में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और कार्य में लगे अधिकारियों कर्मचारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नाम निर्देशन की प्राप्ति के संदर्भ में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। अयोजित प्रशिक्षण में सहायक रिटर्निंग अधिकारी जगदीश मेहरा, आशा परमार सहित सहायक कलेक्टर विशाल धाकड़ और अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा मास्टर ट्रेनर गजेंद्र उज्जैनकर, आरसी घावरी और राजेंद्र पांडे मौजूद रहे। आयोजित प्रशिक्षण में बताया गया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-25 धार- महू से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 18 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 रखी गई है। प्रशिक्षण में बताया गया की प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किये गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 26 अप्रैल को किया जाएगा। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे वे 29 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 29 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जाएंगे। लोकसभा प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 13 मई को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 04 जून को पॉलीटेक्निक कॉलेज धार में की जाएगी। धार-महू लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट कार्यालय धार में रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। धार-महू लोकसभा क्षेत्र में धार जिले की धार, धरमपुरी, सरदारपुर, बदनावर, कुक्षी, गंधवानी, मनावर एवं इंदौर जिले की महू विधानसभा शामिल है। अभ्यर्थी सहित 5 व्यक्ति ही आरओ कक्ष में कर सकेंगे प्रवेश आयोजित हुए प्रशिक्षण में बताया गया की नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी। 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने अथवा दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सभी सुसंगत एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे नामांकन फार्म जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी, शपथ पत्र आदि के साथ RO कक्ष में आना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है, जहां से वह चुनाव लड़ रहा है तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी। बताया गया की एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। इनको एक साथ या पृथक से जमा किया जा सकता है। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्रॉफी भी कराई जाएगी।

"> ');