धार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का तैराकी केंद्र खुलने की तैयारी जिला प्रशासन और ग्लेनमार्क एक्वाटिक फाउंडेशन की साझेदारी पर चर्चा
धार जिले के युवाओं की खेल प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। यहां तैराकों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा स्वीमिंग पूल अब अंतिम चरण में है। इसी को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से मुलाक़ात करने ग्लेनमार्क एक्वाटिक फाउंडेशन (GAF) के हेड अनुराग खेड़ा अपनी टीम के साथ धार पहुंचे। तरणताल का निरीक्षण और संचालन की योजना फाउंडेशन की टीम ने कलेक्टर के साथ मिलकर तरणताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुराग खेड़ा ने बताया कि मानसून सीजन के चलते फिलहाल संचालन शुरू करना संभव नहीं है, लेकिन आने वाले माहों में इसे ऑपरेशनल करने की योजना बनाई गई है। इस पहल से धार के तैराकों को बड़े स्तर पर एक्सपोजर मिलेगा और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकेंगे। तैराकी को बढ़ावा देने का विजन अनुराग खेड़ा ने जानकारी दी कि ग्लेनमार्क एक्वाटिक फाउंडेशन उनकी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) शाखा है, जो पूरे देश में तैराकी को खेल के रूप में बढ़ावा देने पर केंद्रित है। उनका उद्देश्य भारत में तैराकी के लिए बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना और खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। उत्कृष्टता केंद्रों का नेटवर्क जीएएफ ने अक्टूबर 2024 से दिल्ली, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम और गांधीनगर में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं। इन सभी केंद्रों में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय संरचित प्रशिक्षण प्रणाली प्रदान की जाती है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयारी कर सकें। अब इसी क्रम में निकट भविष्य में धार में भी एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना है। धार के युवाओं को मिलेगा बड़ा अवसर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि धार के युवा बेहद क्षमतावान हैं और सही अवसर मिलने पर वे किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने में सक्षम हैं। नए स्वीमिंग पूल और फाउंडेशन की विशेषज्ञता से जिले के खिलाड़ियों को अब बड़े स्तर पर अभ्यास और प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा।