धार में सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम हेतु ऐड-ऑन थेरेपी की समीक्षा बैठक संपन्नआयुष मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने की अध्यक्षता, जनजातीय समाज के लिए बताया वरदान
जिले में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन हेतु आयुष विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित “ऐड-ऑन थेरेपी कार्यक्रम” की आज एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के आयुष मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने की। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सवित्री ठाकुर, आयुष आयुक्त सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी एवं समस्त आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि “ऐड-ऑन थेरेपी कार्यक्रम” भारत सरकार के राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का पूरक प्रयास है, जिसका उद्देश्य आयुर्वेदिक औषधियों एवं जीवनशैली आधारित उपचारों के माध्यम से सिकल सेल रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना है। यह कार्यक्रम 25 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर 6 माह तक चलेगा, जिसमें चयनित 1,193 रोगियों को रास्नादी क्वाथ, द्राक्षावलेह एवं गुग्गुल तिक्त घृत वितरित की जा रही हैं।इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि जिले के 60 आयुष चिकित्सक घर-घर जाकर न केवल औषधि वितरण कर रहे हैं, बल्कि रोगियों का मासिक परीक्षण, आहार-विहार परामर्श और सतत फॉलोअप भी कर रहे हैं। मंत्री श्री परमार ने कहा कि धार जिले का यह मॉडल प्रदेश ही नहीं, देश के लिए आदर्श बन सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल-कॉलेजों में जेनेटिक काउंसलिंग सहित जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएँ एवं ग्राम सभाओं में भी इस विषय पर जानकारी दी जाए।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सवित्री ठाकुर ने इसे जनजातीय समुदाय के लिए प्रभावी जनकल्याणकारी पहल बताया और आयुष चिकित्सकों के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल रोगियों की मदद करेगा बल्कि समाज में परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगा