बंद करे

ध्यान शिविर का शुभारंभ हुआ

 मध्य प्रदेश आयुष विभाग मध्य प्रदेश योग आयोग एवं हार्टफुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय ध्यान शिविर का शुभारंभ शनिवार को दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण कर अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत की उपस्थिति में किया गया। ध्यान शिविर की अध्यक्षता  डॉक्टर आरसी मुवेल जिला आयुष अधिकारी द्वारा की गई। ध्यान शिविर में विशेष अतिथि के रूप में श्री पुरुषोत्तम बिश्नोई  रक्षित निरीक्षक पुलिस विभाग के रूप में थे। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के रूप में मनाए जाने के उद्देश्य को लेकर आयुष विभाग द्वारा पेंशनर एवं जन सामान्य के उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग एवं ज्ञान कटारिया दिवसीय शिविर प्रारंभ किया गया। ध्यान शिविर के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि श्री रावत  द्वारा ज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए ज्ञान के विभिन्न अवस्थाओं में प्रवेश कराया। हार्टफुलनेस संस्था के सेंटर कोऑर्डिनेटर  आनंद  रणदिवे  द्वारा सभी अभ्यासी जनों को रिलैक्सेशन करवाया गया । ध्यान शिविर में अनेक लाभार्थियों ने अपने स्वास्थ्य का लाभ लेकर ज्ञान की अवस्थाओं के बारे में जाना। ध्यान शिविर में प्रमुख रूप से श्री प्रमोद टोंगीया जिला अध्यक्ष पेंशनर संघ धार,  जगदीश चंद्र शर्मा , योग गुरु अध्यक्ष मध्य प्रदेश योग आयोग धार, हरिदत्त शुक्ल , अंजलि रणदीवे,  अल्पना जोशी,  बाबूलाल पाटीदार,  बलवंत सिंह यादव  योगेश प्रजापत आदि सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन  हाकम सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

"> ');