बंद करे

नई चेतना अभियान 4.0 – हौसलों की उड़ान’ अंतर्गत लखपति दीदी संवाद एवं तिल-गुड़ संग पतंग महोत्सव आयोजित

राज्य शासन के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धार के मार्गदर्शन में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला धार द्वारा नई चेतना अभियान 4.0 – हौसलों की उड़ान के अंतर्गत जिले के समस्त विकासखंडों में संकुल स्तरीय संगठन कार्यालयों पर लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम एवं तिल-गुड़ संग पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। राज्य कार्यालय भोपाल द्वारा प्रदाय कार्यक्रम कैलेंडर के अनुसार जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत 13 जनवरी 2026 को आजीविका भवनों में लखपति दीदी संवाद एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, 14 जनवरी 2026 को नदी घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिल-गुड़ संग पतंग महोत्सव का आयोजन हुआ। लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संघर्ष के बावजूद आत्मनिर्भर बनी समूह सदस्यों की पहचान करना, लखपति पहल से छूटी महिलाओं को योजना से जोड़ना, जेंडर आधारित हिंसा से प्रभावित एवं एकल महिलाओं को आजीविका गतिविधियों में प्राथमिकता दिलाना तथा समाज में जेंडर समानता, जागरूकता और महिलाओं की सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में जिले के 13 विकासखंडों के 41 संकुल स्तरीय संगठनों के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों की 2000 से अधिक लखपति दीदियों ने सहभागिता की। इस दौरान संकुल स्तर पर सर्वाधिक आय अर्जित करने वाली लखपति दीदियों को संकुल पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। लखपति दीदियों ने अपने अनुभव, चुनौतियाँ एवं संघर्ष साझा किए। कार्यक्रम में लखपति सीआरपी को निर्देशित किया गया कि जिले की शेष संभावित लखपति दीदियों की आजीविका/बिजनेस कार्ययोजना तैयार कर उन्हें न्यूनतम दो आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जाए, जिसे मार्च 2026 तक पूर्ण किया जाएगा। साथ ही रूरल कंसल्टेंसी सेंटर/आजीविका भवन में बैंक सखी, कृषि, फार्म एवं नॉन-फार्म सीआरपी को भी शामिल कर संभावित लखपति दीदियों को आजीविका परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। 14 जनवरी 2026 को संकुल एवं ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित पतंग महोत्सव एवं तिल-गुड़ बैठकों में समूह सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। समता समन्वयक एवं समता सखी द्वारा सावित्रीबाई फुले की कहानी के माध्यम से समानता, एकता एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। पतंग उड़ाकर महिलाओं को स्वतंत्रता, आत्मविश्वास एवं अपने अस्तित्व के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक रहने एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। साथ ही 15 जनवरी 2026 को जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सूचित किया गया। विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला परियोजना प्रबंधक श्री प्रमोद दुसाने, जिला प्रबंधक श्री अमित आर्य, श्रीमती सरोज पाटीदार, श्री प्रवीण सोलंकी, यंग प्रोफेशनल श्रीमती भावना चौहान, विकासखंड स्तरीय मिशन स्टाफ, स्व-सहायता समूह की दीदियाँ, लखपति दीदियाँ, लोक अधिकार केंद्रों में कार्यरत समता समन्वयक एवं समता सखी उपस्थित रहीं।

"> ');