नई दिल्ली के मुख्य समारोह में सम्मिलित होंगे 161 क्षेत्रीय कार्यकर्ता और उनके सहयोगी
इस वर्ष महिला एवं बाल विकास मंत्रालय लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 161 क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ और उनके सहयोगियों की मेजबानी केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में करेगा ।उक्त समारोह में विशेष अतिथि के रूप में ज़िले की 5 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं संजु भावेल, आशा जैन, नर्मदी सोलंकी, कमलेश सेन, दुर्गाबाई, एवम वन स्टॉप सेंटर से काउंसलर चेतना राठौर एवं केस वर्कर सरिता चौहान सम्मिलित होंगी । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लाल किला, नई दिल्ली के मुख्य समारोह में सम्मिलित होने हेतु सभी को बधाई दी ।