नगरीय निकायों को पेयजल प्रदाय स्त्रोतों के जल के सेंपल की जांच
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिले की समस्त नगरीय निकायों को पेयजल प्रदाय स्त्रोतो के जल के सेंपल की जांच कराये। इसी तारत्मय में क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय पीथमपुर द्वारा जल परीक्षण का कार्य कराया गया है।क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी में उल्लेखित किया है कि विश्लेषण रिपोर्ट अनुसार जल की गुणवत्ता केन्द्रीय नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा नदी, तालाब की जल की श्रेणी के अनुरूप ए श्रेणी पाई गई है। जिसके तहत इस श्रेणी के जल को जीवाणु रहित करने के उपंरात पीने के उपयोग में लिया जा सकता है।