नवांकुर प्रशिक्षण का समापन मेरा गॉव मेरा तीर्थ हम सब को मिलकर गॉव को तीर्थ बनाना होगा-संभाग समन्वयक श्री श्रीवास्वत
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की स्वैच्छिक संगठनो की चयनित नवांकुर संस्थाओ के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को अनिल प्लाजा में हुआ।
समापन अवसर पर संभाग समन्वयक भोपाल अमिताभ श्रीवास्तव, प्राचार्य आक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज इंदौर विशाल पुरोहित, सहायक प्राध्यापक सेज यूनीवर्सीटी इन्दौर शिव फुलपगारे, विभागाध्यक्ष कला संकाय आक्सफोर्ड इंटरनेशनल इन्दौर मीनाक्षी मिश्रा एवं जिला समन्वयक धार नवनीत रत्नाकर
मंचासीन रहे । प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती एवं भारत माता पूजन, माल्यार्पण, एवं दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर श्री श्रीवास्वत द्वारा आदर्श ग्राम विकास के विषय पर सामाजिक शिक्षा संस्कार, सामाजिक स्वास्थ्य, सामाजिक पर्यावरण, सामाजिक समृद्धि, सामाजिक सुरक्षा विषयों के माध्यम से अपने ग्राम को आदर्श ग्राम कैसे बनाये की जानकारी सरल रोचक शब्दो में दी गई । ग्राम के पैसे शहर में शहर के पैसे ग्राम में जा रहे है जिसे आदर्श ग्राम बनाने के लिए ग्राम के पैसे ग्राम मे ऐसे कार्यो को बताया गया । इसी प्रकार डां. पुरोहित द्वारा अपने विषय सोशल मिडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर प्रशिक्षण प्रजेन्टेशन के द्वारा देकर बताया गया कि किये गये कार्यो का समाज तक पहुचाने में मुख्य भूमिका सोशल मिडिया का उपयोग करना आवश्यक है। इनके द्वारा फेसबुक, टयूटर, इंस्टाग्राम जैसे अनेक प्लेटफार्म का उपयोग कर अपनी जानकारी देश और दुनिया में पहुचा सकते है, इनके द्वारा विभिन्न आयामो को बताया गया । प्रो0 फुलपगारे द्वारा सामुदायिक सहभागिता विषय पर अपना प्रशिक्षण प्रस्तुत किया गया । समाज में सामुदायिक सहभागिता के रणनीतियॉ, मूल्यांकन और समझ, लक्ष्य निर्धारण, रणनीति विकास जैस विषयो पर जानकारी दी गई । साथ ही समाज को सहभागिता करने की प्रेरणा दी गई ।
श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा द्वारा सामाजिक अंकेक्षण विषय के अंतर्गत सोशल ऑडिट, ग्रामसभा का गठन, सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत किसी ग्राम के विकास या जनता को सौपे गये अधिकार से संबंधित किसी मुद्दे पर पाई पाई का हिसाब लेना एवं उस पर नजर रखना और यह तय करना है कि वह समाज के हित में हो, आदि विषयो पर प्रतिभागियो को अवगत कराया गया । इसके पश्चात ग्रुप डीस्केशन के आधार पर सोशल ऑडिट के विभिन्न विषयो के माध्यम से प्रतिभागियो के द्वारा प्रस्तुती दी गई । समापन अवसर पर अमित शाह के द्वारा अपने सत्र में नवांकुर संस्थाओे के अपेक्षित कार्य एवं भूमिका विषय पर अपना प्रशिक्षण प्रदान किया गया । जिसमें उनके द्वारा प्रेरणा गीत के माध्यम से विभिन्न नवांकुर संस्थाओे के किये गये कार्यो की जानकारी लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया । अपने सेक्टर स्तर चयनित नवांकुर संस्थाओे को प्रस्फुटन समितियों क्षमतावर्धन हेतु इस प्रशिक्षण के माध्यम से संस्थाऍ अपने कार्यक्षेत्र में परिषद के स्वैच्छिकता सामूहिकता के आधार पर कार्य करेगी । अंत में समस्त प्रतिभागियों को संभाग समन्वयक एवं जिला समन्वयक द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया । आभार सुश्री सुशीला मेड़ा विकासखण्ड समन्वयक बदनावर द्वारा माना । कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओे के प्रतिभागी, विकासखण्ड समन्वयक सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे । उक्त जानकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा दी गई।