नवांकुर प्रशिक्षण का 2 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न समग्र ग्राम का विकास ही देश का विकास है- श्री चौधरी
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की स्वैच्छिक संगठनो की चयनित नवांकुर संस्थाओ का 2 दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय अनिल प्लाजा मैं आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवी अरविंद चौधरी एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर द्वारा माॅ सरस्वती एवं भारतमाता पूजन एवं माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर श्री चौधरी ने ग्राम की परिकल्पना पर उदाहरण देते हुए समग्र ग्राम का विकास में स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा ही समग्र ग्राम का विकास किया जा सकता है । उदाहरण के लिए हमारे ग्राम का स्कूल पौधारोपण, जैविक कृषि , स्वच्छता, पर्यावरण जैसे छोटे-छोटे कार्यो को नागरिक अनुशासन एवं कर्तव्य पालन करे तो अपने ग्राम को समग्र विकास हो सकता है ! परिवार एवं कुटम्ब मे भी अपना घर के कार्यो के साथ देश के लिए सोचना आवश्यक है । जिला समन्वयक श्री रत्नाकर द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय एवं परिषद में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रम को प्रतिभागीयो को विस्तृत जानकारी देते हुए परिषद का गठन से लेकर सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। उसके पश्चात आशीष बसु के द्वारा व्यक्तित्व एवं नेतृत्व विकास के संबंध में जानकारी दी गई। कहा गया कि समाज के सभी लोगो को जीवन शैली का विकास करना अपने समाज के लोगो के व्यक्तित्तव विकास एवं सामूहिक कार्य करना ही व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व है। जो काम करना है वह पहले स्वयं को करना है उनके द्वारा स्वच्छता पर प्रधानमंत्रीजी का उदाहरण दिया उनके द्वारा स्वच्छता खुद करने पर पूरा देश आगे बढा है। रेलसिह रावत विकासखण्ड समन्वयक डही द्वारा वार्षिक कार्ययोजना, प्रतिवेदन लेखन एवं बजट विषय पर प्रतिभागियोें को प्रजेन्टेशन के माध्यम से अवगत करवाते हुए समस्त जानकारी प्रदान की गई । उसके पश्चात भुवानसिंह गेहलोत विकासखंड समन्वयक मनावर के द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओे का दस्तावेजीकरण में फर्म सोसायटी के दस्तावेजीकरण, धारा 27, 28 की जानकारी , प्रस्फुटन समितियों के दस्तावेजीकरण आदि के बारे मेें प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी विस्तृत दी गई। मनीष कुमार शर्मा विकासखण्ड समन्वयक कुक्षी द्वारा परिषद के एमआईएस पोर्टल एवं एमपीजपएप पर जानकारी अपडेट करने संबंधी प्रशिक्षण पोर्टल पर दिखाकर करवाई गई। उनकी समस्या का समाधान किया गया । अंत में पेसा एक्ट के धार जिला समन्वयक दिलीपसिंह मछार द्वारा पेसा अधिनियम की जानकारी स्लाईड के माध्यम से विस्तृत दी गई जिसमें ग्रामसभा का गठन, कर्तव्य, महत्व, पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। एवं प्रतिभागियो के विभिन्न प्रश्नो का जबाब देकर समाधान किया गया । प्रशिक्षण में 13 विकासखण्डो की चयनित नवांकुर संस्थाओे के प्रभारी एवं विकासखण्ड समन्वयक, सहित कुल 80 प्रतिभागी उपस्थित रहे । यह जानकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा दी गई।