नवीन आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में संशोधन करवाये जाने हेतु मेगा शिविर का आयोजन हुआ
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं सचिव श्री उमेश कुमार सोनी के निर्देशन में तथा डाक विभाग, ई-गर्वेनेस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीजाईसीआई बैंक, म.प्र. ग्रामीण बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया के समन्वय से नवीन आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में संशोधन करवाये जाने हेतु जिला न्यायालय परिसर, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। शुभारंभ कार्यकम में जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।
शिविर में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से विशेष रूप से कुक्षी, गंधवानी, मनावर, सरदारपुर, बदनावर, धरमपुरी, तहसील अंतर्गत ग्रामों से काफी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे। शिविर में 08 माह के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्गों के नवीन आधार कार्ड बनवाये गये, ऐसे भी काफी संख्या में व्यक्ति पाये गये, जिन्होंने वर्तमान दिनांक तक स्वयं का आधार कार्ड नहीं बनवाया है। तहसील सरदारपुर के ग्राम फूलगावडी निवासी संतोष मारू की विकलांग पुत्री जो कि वर्तमान में 22 वर्ष की है उनके पिता विगत 05 वर्षों से पुत्री का आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रयासरत थे, किन्तु सफलता आज इस शिविर के माध्यम से मिली। इसी प्रकार से 57 वर्षीय विकलांग महिला का भी नवीन आधार कार्ड बनवाया गया। शिविर के माध्यम से कुल 44 नये आधार कार्ड बनाये गये एवं 77 आधार कार्यों में संशोधन किया गया। इस प्रकार कुल 121 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।
मेगा शिविर में विभिन्न ग्रामों से पहुंचे ग्रामीणजनों से जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल द्वारा मुलाकात की गई। पाया गया कि वर्तमान में आधार कार्ड बनवाने एवं उसमें संशोधन करवाये जाने की प्रकिया में जन-सामान्य तक जन-जागृति का प्रसारण किये जाने की महत्ती आवश्यकता है। तदनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि आगामी आयोजित होने वाले प्रत्येक विधिक साक्षरता शिविरों में इस विषय को सम्मिलित करते हुए जागरूकता का प्रसारण किया जावेगा। 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति सी.एस.सी. में आवश्यक दस्तावेज जैसे-जन्म प्रमाण पत्र, मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाण-पत्र के साथ जाकर नया आधार कार्ड बनवा सकते है, 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी कार्ड, या मूल निवासी प्रमाण-पत्र साथ ले जाकर नया आधार कार्ड बनवा सकते है। आधार कार्ड में संशोधन किसी भी सी.एस.सी. सेंटर अथवा संबंधित बैंक में आवश्यक दस्तावेज के साथ जाकर किया जा सकता है। शिविर का संचालन सचिव श्री सोनी के कुशल नेतृत्व में किया गया। विशेष सहयोग एल.ए.डी.सी.एस. अधिकारी, डाक विभाग, ई-गर्वेनेस एवं यूनियन बैंक द्वारा किया गया।