बंद करे

नवीन घटक के रूप में डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना को सम्मिलित किया

उप संचालक,पषु चिकित्सा सेवाए डॉ. सुनिल कुमार मोदी ने बतरायरा कि प्रदेश में निरंतर दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की बढ़ती मांग को दृष्टिगत रखते हुए तथा उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु मध्यप्रदेष शासन द्वारा मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना संचालित की जा रही है। इस योजनान्तर्गत नवीन घटक के रूप में डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना को सम्मिलित किया गया है। इस योजनान्तर्गत हितग्राही को ऑनलाईन पोर्टल www.mpdah.gov.in के अन्तर्गत आवेदन करना होगा। यह योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए उपलब्ध है। योजनान्तर्गत एक हितग्राही को एक इकाई (25 गाय अथवा 25 भैस) से अधिक इकाई अधिकतम 8 इकाईयां (200 दुधारू पशु) की इकाई की पात्रता होगी। हितग्राही के पास प्रत्येक इकाई हेतु 3.50 एकड़ कृषि भूमि होना आवश्यक है। वर्तमान में दुग्ध संघो के अन्तर्गत पूर्व से दुग्ध प्रदाय कर रहे पशुपालकों को प्राथमिकता दी जावेगी। लाभार्थियों का चयन पहले आवे, पहले पावे के आधार पर ऑनलाईन पोर्टल www.mpdah.gov.in के माध्यम से किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सा संस्था पर सम्पर्क किया जा सकता है।

"> ');